आप सांसद के वीडियो पर संसद में हंगामा

राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान के वीडियो क्लिप को लेकर शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में खूब हंगामा हुआ, जिसके कारण कार्यवाही बाधित हुई। उन्होंने यह वीडियो गुरुवार को अपने आवास से संसद भवन जाते वक्त मोबाइल फोन से बनाया और इसे अपलोड कर दिया, जिसे संसद की सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक माना जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मान को समन किया था।

केंद्रीय संसदीय राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "यह संसद की सुरक्षा के लिहाज से चिंता की बात है। इस मामले में कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।"

Back to Top