उप्र में 24 घंटे से बारिश जारी

राज्य

लखनऊ, 1 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ तथा आसपास के अधिकांश जिलों में पिछले 24 घंटों से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अभी और बारिश होने के आसार जताए हैं। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे। रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहेगा। अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। आद्र्रता का स्तर 70 फीसदी दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है।

लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री, गोरखपुर में 20 डिग्री, इलाहाबाद का 18.6 डिग्री व झांसी का 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Back to Top