उप्र में बादल छाए, भारी बारिश के आसार
राज्य Jul 26, 2016लखनऊ, 26 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार जताए हैं।
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में घने बादल छाए रहेंगे। मंगलवार व बुधवार को भारी बारिश होने की संभावना है। लखनऊ में भी दिन में तेज बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है।
लखनऊ के अतिरिक्त मंगलवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, कानपुर का 20.1 डिग्री, गोरखपुर का 22 डिग्री, इलाहाबाद का 23.3 डिग्री व झांसी का 25 डिग्री सेलिस्यस दर्ज किया गया।