उप्र में 3 दिनों तक मौसम रहेगा सुहावना

राज्य

लखनऊ, 2 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अन्य जिलों में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान मौसम सुहावना बना रहेगा और लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिलेगी।

उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के मुताबिक दिन में बादल छाए रहेंगे। कई जिलों में सामान्य तो कुछ जिलों में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है। अभी तीन दिनों तक मौसम का यही रुख बरकरार रहेगा जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

बनारस में मंगलवार का न्यूनतम तामपान 20 डिग्री, कानपुर में 19.2 डिग्री, गोरखपुर में 22 डिग्री, इलाहाबाद में 21 डिग्री और झांसी में 22़ 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Back to Top