शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 111 अंक नीचे

व्यापार

मुंबई, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 111.30 अंकों की गिरावट के साथ 28,523.20 पर और निफ्टी 32.50 अंकों की गिरावट के साथ 8,775.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 56.16 अंकों की तेजी के साथ 28,690.66 पर खुला और 111.30 अंकों या 0.39 फीसदी गिरावट के साथ 28,523.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,698.81 के ऊपरी और 28,480.53 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। ओएनजीसी (1.48 फीसदी), टाटा स्टील (1.08 फीसदी), सिप्ला (0.70 फीसदी), मारुति (0.53 फीसदी) और पॉवरग्रिड (0.39 फीसदी) सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हीरो मोटोकॉर्प (2.43 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (2.16 फीसदी), बजाज ऑटो (1.96 फीसदी), भारती एयरटेल (1.31 फीसदी) और एनटीपीसी (1.22 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 7.7 अंकों की तेजी के साथ 8,816.10 पर खुला और 32.50 अंकों या 0.37 फीसदी गिरावट के साथ 8,775.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,816.45 के ऊपरी और 8,759.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 11.77 अंकों की गिरावट के साथ 13,120.60 पर और स्मॉलकैप 33.40 अंकों की गिरावट के साथ 12,797.66 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों धातु (0.34 फीसदी) और तेल और गैस (0.18 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (1.94 फीसदी), बिजली (0.75 फीसदी), वाहन (0.62 फीसदी), औद्योगिक (0.62 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.57 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,164 शेयरों में तेजी और 1,545 में गिरावट रही, जबकि 210 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Back to Top