जयपुर में होगी मवेशियों की सौंदर्य प्रतियोगिता

राज्य

जयपुर, 29 अगस्त (आईएएनएस)| जयपुर में नौ नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले 'ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम 2016)' में किसानों को लाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। 'ग्राम' के आयोजन के दौरान मवेशियों की सौंदर्य प्रतियोगिता भी होगी। हाल ही में जयपुर में 'ग्राम' के लिए आयोजित की गई ओरिएंटेशन वर्कशॉप में यह निर्णय लिया गया है। इस संदर्भ में कृषि विभाग रेलवे डिवीजनों के संबंधित संभागीय क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ पहले से ही संपर्क में है। प्रमुख शासन सचिव कृषि, नीलकमल दरबारी ने यह जानकारी दी।

कृषि विभाग इस आयोजन में शामिल होने वाले कुल किसानों में कम से कम 20 प्रतिशत महिला किसानों की भागीदारी के लिए प्रयास कर रहा है। महिलाओं की सुविधा हेतु विशेष बसों की व्यवस्था भी की जाएगी। यह सुनिश्चित करने के लिए उनकी यात्रा आरामदायक हो, अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी।

प्रमुख शासन सचिव, कृषि ने जानकारी दी कि 'ग्राम' के आयोजन के दौरान मवेशियों की सौंदर्य प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां भी होंगी। इस प्रतियोगिता के विजेता मवेशी को आयोजकों द्वारा आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

'ग्राम' के तहत 'किसान गोष्ठी' सत्र भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें किसान कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों से जुड़े अपने संशय दूर कर सकेंगे। इसके लिए कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों से जुड़े विषयों के प्रसिद्ध वक्ताओं को लाने के प्रयास जारी हैं। उल्लेखनीय है कि यह आयोजन राजस्थान सरकार और फैडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

Back to Top