पेशावर में आतंकवादी हमला, 3 की मौत

अंतर्राष्ट्रीय

इस्लामाबाद, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान में पेशावर की क्रिस्चन कॉलोनी में शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में एक नागरिक की मौत हो गई। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो संदिग्ध आतंकवादी भी मारे गए। 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि बंदूकधारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी सुबह लगभग छह बजे शुरू हुई, जब पांच से छह आतंकवादियों ने कॉलोनी पर हमला कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, इन बंदूकधारियों ने कथित तौर पर आत्मघाती जैकेट पहनी हुई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि क्षेत्र में विस्फोटों की आवाजें भी सुनी गईं और एक हेलीकॉप्टर को हवाई निगरानी करते देखा गया।

रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र में पुलिस, फ्रंटियर कॉर्प्स और पाकिस्तान सेना के कमांडो सहित अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

यह कॉलोनी पाकिस्तान-अफगाानिस्तान सीमा के पास है।

Back to Top