जब टीवी पत्रकार को उठानी पड़ी शर्मिदगी..

अंतर्राष्ट्रीय, खेल

रियो डी जनेरियो, 20 अगस्त (आईएएनएस)| रियो ओलम्पिक को कवर करने के लिए दुनियाभर से यहां पत्रकार आए हुए हैं, लेकिन ऐसा करते हुए एक पत्रकार को शर्मिदगी उठानी पड़ी। दरअसल बीबीसी के पत्रकार डैन वॉकर समुद्रतट के किनारे दिन की सारी स्पर्धाएं खत्म होने के बाद आखिरी खबर शूट कर रहे थे और उनके पीछे समुद्रतट पर एक युगल सहवास की मुद्रा में कैमरे में कैद हो गया।

इस घटना के बाद से ट्विटर पर लोग लगातार वॉकर से पीछे हुए वाकये के बारे में पूछे जा रहे हैं और वॉकर साफ-साफ इससे झुंझलाए नजर आए।

उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया पर जो लोग कैमरे पर मेरे पीछे चल रही घटना के बारे में पूछे जा रहे हैं, उनके लिए हम कैमरे को जूम नहीं करने वाले।"

हालांकि वॉकर ने ट्विटर पर लगातार हो रहे सवाल का जवाब मुश्किल से अपनी हंसी रोकते हुए दिया, "सभी निश्चिंत रहें यह ऐसा नहीं है जैसा आप सोच रहे हैं..शायद वे कोई पुस्तक पढ़ रहे हैं..वास्तव में वे पुस्तक ही पढ़ रहे हैं सिर्फ उनकी मुद्रा अजीब सी है।"

Back to Top