सीरियाई सेना ने 60 आईएस आतंकवादियों को मार गिराया
अंतर्राष्ट्रीय Aug 03, 2016दमिश्क, 3 अगस्त (आईएएनएस)| सीरियाई सेना ने दीर अल-जॉर में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे वाले इलाके में एक अभियान के तहत 60 आतंकवादियों को मार गिराया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने दीर अल जॉर से दो किलोमीटर पश्चिम में स्थित ज्नैनेह शहर में आईएस के ठिकानों पर मंगलवार को हमला किया।
सिन्हुआ ने 'सना' के हवाले से बताया कि सेना ने तेल से संपन्न प्रांत में सरकार के नियंत्रण वाले इलाकों पर आईएस के एक हमले को भी नाकाम कर दिया और हमले का नेतृत्व कर रहे कमांडर समेत कई आतंकवादियों को मार गिराया।
आईएस ने दीर अल-जॉर प्रांत के शहर के अतिरिक्त ग्रामीण इलाकों के काफी हिस्सों पर कब्जा किया हुआ है। शहर अब भी सरकार के नियंत्रण में है, लेकिन आईएस ने उसकी घेराबंदी की हुई है।