सीरिया का अलेप्पो में जहरीली गैस के इस्तेमाल से इनकार

अंतर्राष्ट्रीय

दमिश्क, 9 सितम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। सीरिया के विदेश मंत्रालय ने उत्तरी अलेप्पो प्रांत में सेना द्वारा गैस हमले किए जाने से इनकार किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने सीरियाई सेना द्वारा विद्रोही नियंत्रित सुकरी क्षेत्र पर गैस हमला करने से इनकार किया, जिसे कथित तौर पर बुधवार को किया गया।

मंत्रालय ने विद्रोहियों और उनके क्षेत्रीय व अंतराष्ट्रीय समर्थकों पर सीरिया के नागरिकों के खिलाफ गैस हमलों का आरोप लगाया।

मंत्रालय ने यह भी कहा कि वह इस तरह के अपराधों की जांच के लिए रासायनिक हथियार निषेध संगठन के साथ सहयोग करने को तैयार है।

इससे एक दिन पहले बुधवार को कार्यकर्ताओं ने सीरियाई सेना पर अलेप्पो के पड़ोसी क्षेत्र सुकरी में क्लोरीन गैस के इस्तेमाल का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि इस हमले के बाद नागरिकों को घुटन और सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा था।

Back to Top