शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 88 अंक लुढ़का
व्यापार Aug 16, 2016मुंबई, 16 अगस्त (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 87.79 अंकों की गिरावट के साथ 28,064.61 पर और निफ्टी 29.60 अंकों की कमजोरी के साथ 8,642.55 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 37.64 अंकों की मजबूती के साथ 28,190.04 पर खुला और 87.79 अंकों या 0.31 फीसदी गिरावट के साथ 28,064.61 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,199.10 के ऊपरी और 27,942.65 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में 13 शेयरों में तेजी रही। जिसमें सिप्ला (7.14 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (6.12 फीसदी) और एसबीआई (1.34 फीसदी), टाटा स्टील (1.17 फीसदी) और एलएंडटी (1.17 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सन फार्मा (.35 फीसदी), टाटा मोटर्स(1.62 फीसदी), टीसीएस (1.50 फीसदी), विप्रो (1.38 फीसदी) और एचडीएफसी (1.36 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 1.9 अंकों की कमजोरी के साथ 8,670.25 पर खुला और 29.60 अंकों या 0.34 फीसदी कमजोरी के साथ 8,642.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,682.35 के ऊपरी और 8,600.45 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप में और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख देखा गया। मिडकैप 70.29 अंकों की तेजी के साथ 12,823.70 पर और स्मॉलकैप 1.35 अंकों की कमजोरी के साथ 12,212.88 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (1.45 फीसदी), बुनियादी सामग्री (1.12 फीसदी), तेल एवं गैस (0.91 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.81 फीसदी) और बीएसई यूटीलिटीज (0.35 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे दूरसंचार (1.62 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.31 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.31 फीसदी), वाहन (0.61 फीसदी) और रियल्टी (0.54 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,095 शेयरों में तेजी और 1,634 में गिरावट रही, जबकि 164 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।