केजरीवाल ने समाज कल्याण मंत्री संदीप कुमार को हटाया

राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को समाज कल्याण मंत्री संदीप कुमार को पद से बर्खास्त कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें संदीप कुमार की एक आपत्तिजनक सीडी मिली है और सार्वजनिक जीवन में शुचिता और मर्यादा के सिद्धांत से समझौता नहीं किया जा सकता।

केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट कर संदीप कुमार को हटाए जाने की जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, "मंत्री संदीप कुमार से संबंधित एक आपत्तिजनक सीडी मिली। आम आदमी पार्टी (आप) निजी जीवन में शुचिता और मर्यादा की पक्षधर रही है, जिससे समझौता नहीं किया जा सकता। संदीप को तत्काल प्रभाव से मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है।"

Back to Top