रियो ओलम्पिक (टेनिस) : सानिया-बोपन्ना क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

खेल

रियो डी जनेरियो, 12 अगस्त (आईएएनएस)| सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ने रियो ओलम्पिक में जीत के साथ शुरुआत करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सानिया और बोपन्ना ने पहले दौर में आस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर और जोनाथन पीयर्स की जोड़ी को हराया।

भारतीय जोड़ीदारों ने खेल की शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखते हुए यह मैच 7-5, 6-4 से जीता और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

यह मुकाबला एक घंटे 13 मिनट चला।

यह मैच बुधवार को खेला जाना था लेकिन भारी बारिश के कारण उस दिन कई मुकाबले गुरुवार तक के लिए टालने पड़े थे।

अगले दौर में सानिया और बोपन्ना का सामना ब्रिटेन के एंडी मरे और हीदर वॉटसन से होगा। यह मुकाबला गुरुवार को होगा।

Back to Top