रियो ओलम्पिक : पहले ग्रुप मैच में जीते श्रीकांत
खेल Aug 12, 2016रियो डी जनेरियो, 12 अगस्त (आईएएनएस)| रियो ओलम्पिक में भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किंदाम्बी श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग में अपना पहला ग्रुप मैच जीत लिया। श्रीकांत ने गुरुवार शाम (स्थानीय समयानुसार) खेले गए ग्रुप-एच के अपने पहले मैच में मेक्सिको के लिनो मुजोन को 21-11, 21-17 से हराया।
पुरुष एकल वर्ग में क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत ने अपने शानदार खेल के दम पर पहला गेम 21-11 के अंतर से सिर्फ 16 मिनट में अपने नाम किया।
विश्व के पूर्व तीसरे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने दूसरे गेम में हालांकि अपना लय खोया, लेकिन बाद में उसकी भरपाई करते हुए यह गेम भी 21-17 से जीतने में सफल रहे। यह गेम 25 मिनट चला।
इस बीच, मुजोन को श्रीकांत पर भारी पड़ते देखा गया, लेकिन अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारतीय खिलाड़ी ने जीत हासिल की।
श्रीकांत का अगला मुकाबला स्वीडन के हेनरी हुर्सकेनन के खिलाफ रविवार को होगा।
बैडमिंटन के महिला एकल में सायना नेहवाल और पीवी सिंधु भी अपने-अपने मैच जीत चुकी हैं, लेकिन पुरुष युगल और महिला युगल में भारत को पहले दौर के मुकाबलों में हार मिली है।