राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी पेरारिवलन पर जेल में हमला

राष्ट्रीय

चेन्नई, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे दोषी ए.जी.पेरारिवलन पर मंगलवार को वेल्लोर जेल में एक साथी कैदी ने हमला कर दिया। वेल्लोर के जिलाधिकारी एस.ए.रमन ने टेलीफोन पर आईएएनएस से कहा, "पेरारिवलन पर एक कैदी ने लकड़ी के कुंदे से हमला किया। उसके ललाट पर मामूली चोट आई है। उसे तुरंत चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई। उसके सिर में टांके लगे हैं।"

पेरारिवलन पर राजेश खन्ना नामक कैदी ने हमला किया। दोनों अभी तक एक ही सेल में बंद थे।

रमन के मुताबिक, पेरारिवलन पर हमला क्यों किया गया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसकी जांच की जा रही है।

इस बीच, पीएमके के संस्थापक एस.रामदॉस ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि खन्ना और पेरारिवलन एक ही सेल में बंद थे और हाल में उन्हें अलग-अलग सेल में भेजा गया था।

रामदॉस ने कहा कि पुलिस का यह कहना कि खन्ना ने पेरारिवलन पर इसलिए हमला किया, क्योंकि उसे लगता था कि उसके सेल बदलने के पीछे उसी का हाथ है, सही नहीं लगता।

पीएमके नेता ने कहा कि इस बात का कोई जवाब नहीं दिया गया है कि राजेश को पेरारिवलन पर हमले के लिए लकड़ी का कुंदा कैसे मिला और उसका सेल क्यों बदला गया।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में पेरारिवलन व छह अन्य दोषी सन् 1991 से ही जेल में बंद हैं।

Back to Top