पाकिस्तान ने उत्तरी इलाकों में हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगाया

अंतर्राष्ट्रीय

इस्लामाबाद, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत में हाल ही में हुए जघन्य आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने बुधवार को कश्मीर के अपने कब्जे वाले हिस्सों सहित उत्तरी इलाकों में हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिया और सभी उड़ानें रद्द कर दीं। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) के प्रवक्ता दान्याल गिलानी ने ट्वीट कर कहा, "सीएए (सिविल एविएशन अथॉरिटी) के निर्देशों के अनुसार, बुधवार को उत्तरी इलाकों में हवाई क्षेत्र बंद रहेगा। असुविधा के लिए खेद है।"

उन्होंने कहा कि गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में गिलगित, स्कर्दु और चित्राल में सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं।

प्रवक्ता ने इस बारे में खुलासा नहीं किया कि हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया है।

लेकिन, एक्प्रेस ट्रिब्यून का कहना है कि पाकिस्तान के युद्धक विमान 'भारत से खतरे' के बीच उड़ान भरने और लैंडिंग करने का अभ्यास कर रहे होंगे।

जम्मू एवं कश्मीर में उड़ी में एक सैन्य शिविर पर रविवार को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है।

Back to Top