रियो डायरी: शरीर पर ओलम्पिक गोले

खेल

रियो डी जेनेरियो, 6 अगस्त (आईएएनएस)| उनके आस्तीन पर ही उनका दिल नहीं रहता बल्कि वह उसे शरीर पर गढ़वा लेते हैं। शानदार कद काठी वाले ओलम्पिक खिलाड़ी आपको यहां शरीर पर टैटू के साथ दिख जाएंगे जोकि खेल के प्रति उनके जुनून को जाहिर करने का सबसे अच्छा और सटीक तरीका है। शरीर पर पौराणिक पात्रों से लेकर शब्दों की पहली के टैटू खिलाड़ियों के शरीर पर दिखेंगे लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा आर्कषक पांव, बाजुओं, कंधों और कमर के नीचे ओलम्पिक के पांच गोलों का टैटू है।

जिन खिलाड़ियों के शरीर पर ओलम्पिक गोले हैं उनमें से एक 11 बार के ओलम्पिक पदक विजेता अमेरिका के रयान लोचटे, आस्ट्रेलिया की तैराक इमिली सीबोम और ब्रिटेन के जिमनास्टिक खिलाड़ी रेबेका डाउनी हैं।

अपने वाजुओं पर ओलम्पिक गोले का टैटू बनबाने वाले अमेरिका के तीरंदाज ब्रेडी एलिसन कहते हैं, "मुझे लगता है कि ओलम्पिक टैटू एक ऐसी चीज है जिसे हम हासिल कर सकते हैं।"

अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) यूरोपियन तैराकी चैम्पियनशिप में ओलम्पिक गोलों का टैटू होने के कारण ब्रिटेन के पैरालिम्पक खिलाड़ी जोसेफ क्रेग को रेस में हिस्सा नहीं लेने दिया गया था। समिति का कहना था कि टैटू का होना विज्ञापन के नियमों का उल्लंघन है।

इस घटना के बाद ऐसी अफवाहें थीं की जिस खिलाड़ी के शरीर पर ओलम्पिक गोलों का टैटू होगा वह अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

Back to Top