उत्तराखंड में अधिकांश नदियां खतरे के निशान के ऊपर

राज्य, राष्ट्रीय

देहरादून, 18 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तराखंड में सोमवार को भारी बारिश जारी रहने की वजह से अधिकांश नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि सरयू, शारदा, गोरी और भागीरथी नदियां खतरे के निशान से ऊपर हैं, जबकि अलकनंदा और मंदाकिनी उफान पर हैं और कभी भी खतरे के निशान को पार कर सकती हैं।

बारिश संबंधी दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो चुकी है और रविवार को हरिद्वार में तीन अन्य लोग बह गए।

आपदा प्रबंधन इकाई के मुताबिक, लगातार बारिश की वजह से चार धाम यात्रा मार्ग के विभिन्न स्थानों पर 900 से अधिक तीर्थयात्री फंसे हुए हैं।

अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि कई स्थानों पर सड़कें टूटी हुई हैं। भूस्खलन से वाहनों के आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं।

उत्तरकाशी में यमुना घाटी से देहरादून का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है, जिस वजह से चार लाख से अधिक लोग फंसे हुए हैं।

हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर मलबे की वजह से रेल यातायात बाधित है।

कुमाऊं प्रभाग के पहाड़ी क्षेत्रों में दर्जनभर से अधिक घर ढह गए हैं, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Back to Top