संसद का मानसून सत्र शुरू, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)| संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया। दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। ऐसा मध्य प्रदेश से सांसद दलपत सिंह परस्ते के निधन के कारण किया गया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल में शामिल नए सदस्यों का परिचय लोकसभा में परिचय कराया। संसद के निचले सदन की कार्यवाही अब मंगलवार को संचालित होगी।

वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सभापति हामिद अंसारी ने सदन के नव-निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।

Back to Top