मानसून, आर्थिक आंकड़े, वैश्विक संकेतक तय करेंगे बाजार की दिशा

राष्ट्रीय, व्यापार

मुंबई, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| अगले हफ्ते शेयर बाजारों की शुरुआत मंगलवार से होगी, क्योंकि गणेश चतुर्थी के कारण सोमवार को बाजार बंद रहेंगे। भारत के सेवा क्षेत्र के मासिक आंकड़े, वैश्विक बाजारों की चाल, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई), घरेलू संस्थापक निवेशक (डीआईआई), डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतें ही अगले हफ्ते शेयर बाजारों की चाल पर असर डालेंगे। शुक्रवार को सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे आएंगे। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और टाटा पॉवर आनेवाले हफ्ते में शेयरधारकों को लाभांश का वितरण करेगी।

वहीं, निवेशकों की नजर मॉनसूनी बारिश पर होगी। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अब तक देश में बारिश दीर्घकालिक औसत से दो फीसदी कम रही है। वहीं, देश के सेवा क्षेत्र के अगस्त माह के पीएमआई आंकड़े सोमवार को आएंगे।

वैश्विक स्तर पर चीन के पीएमआई आंकड़े भी सोमवार को ही जारी किए जाएंगे। चीन के व्यापार संतुलन के आंकड़े मंगलवार को जारी किए जाएंगे। इसी दिन यूरोपीय केंद्रीय बैंक (इसीबी) अपने मौद्रिक नीति पर बयान जारी करेगी।

Back to Top