कश्मीर में मोबाइल फोन सेवा बहाल

राज्य, राष्ट्रीय

श्रीनगर, 27 जुलाई (आईएएनएस)| कश्मीर घाटी में 20 दिन बाद बुधवार को विभिन्न सेवा प्रदाताओं की मोबाइल फोन सेवा बहाल कर दी गई। यह फैसला घाटी में सामान्य होते हालात के मद्देनजर लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया, "यह फैसला इस बात को ध्यान में रखते हुए लिया गया कि आम आदमी को किसी तरह की असुविधा न हो। घाटी में लगभग 20 दिनों तक मोबाइल फोन सेवा स्थगित रखने का निर्णय इसलिए लिया गया था, ताकि असामाजिक तत्व अफवाहें न फैला सकें।"

उन्होंने कहा, "घाटी में हालात समान्य हो रहे हैं, जिसे देखते हुए हमने मोबाइल फोन सेवा बहाल करने का निर्णय लिया है।"

घाटी में हालांकि मोबाइल फोन पर इंटरनेट सेवा अभी स्थगित रहेगी।

जम्मू क्षेत्र में यह मंगलवार को बहाल की गई।

पिछले 20 दिनों से घाटी में केवल भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा प्रदत्त पोस्ट पेड मोबाइल फोन सेवा ही काम कर रही थी, पर इन पर भी इंटरनेट सुविधा नहीं थी।

प्रशासन के अनुसार, मोबाइल फोन पर इंटरनेट सेवा बहाल करने का निर्णय अगले दो-तीन दिनों में लिया जाएगा।

Back to Top