नए सत्र के लिए पूरी तरह तैयार हैं मेसी : एनरीक
खेल Jul 22, 2016बार्सिलोना, 22 जुलाई (आईएएनएस)| एफसी बार्सिलोना के कोच लुइस एनरीक ने कहा कि उन्हें इस पर कोई शक नहीं है कि क्लब के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी राष्ट्रीय टीम के साथ अपनी मौजूदा स्थिति और कानूनी परेशानियों के बावजूद हमेशा की तरह इस बार भी नए सत्र के लिए तैयार हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, एनरीक इस बात से निश्चिंत हैं कि मेसी से जुड़े मुद्दों का फुटबाल से कोई लेना-देना नहीं है और इससे अर्जेटीनियाई खिलाड़ी के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
बार्सिलोना की एक अदालत ने मेसी को कर चोरी के मामले में 21 महीने की सजा सुनाई है।
2016-17 सत्र के पहले संवाददाता सम्मेलन में कोच एनरीक ने कहा कि मेसी के संन्यास के फैसले से उन्हें कोई चिंता नहीं है और उन्हें भरोसा है कि इसका मेसी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि वह पूर्ण रूप से बार्सिलोना पर ध्यान केंद्रित करेंगे।