मप्र में धूप, उमस
राज्य Aug 29, 2016भोपाल, 29 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को धूप खिली हुई है, जिससे उमस का असर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने हालांकि आगामी 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान श्योपुर, आगर, राजगढ़, गुना, खरगोन, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी व सिवनी में बारिश होने की संभावना है।
भोपाल का सोमवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, इंदौर का 23 डिग्री, ग्वालियर का 26 डिग्री और जबलपुर का 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इससे पहले रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री, इंदौर का 30.8 डिग्री, ग्वालियर का 35.9 डिग्री और जबलपुर का 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।