मप्र : मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर विधानसभा में हंगामा

राज्य

भोपाल, 21 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के पदाधिकारी दयाशंकर सिंह द्वारा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में बसपा विधायकों ने मध्य प्रदेश विधानसभा में हंगामा किया। हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। सिंह को हालांकि उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भाजपा से निकाला जा चुका है।

बसपा विधायकों ने गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता द्वारा की गई टिप्पणी के मसले को उठाया और नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा बढ़ने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा ने कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही बसपा के चारों विधायक गर्भगृह (वेल) में पहुंच कर नारेबाजी करने लगे।

इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने भी भाजपा नेताओं की टिप्पणी का मसला उठाया तो संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा से उनकी तीखी नोकझोक हो गई।

संसदीय कार्य मंत्री मिश्रा ने कहा कि यह मामला राज्य के बाहर का है, इसलिए इस पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने बढ़ते हंगामे को देखते हुए एक बार फिर सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

सदन की कार्यवाही तीसरी बार शुरू होने पर ही प्रश्नकाल पूरा हो पाया।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा इकाई के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके चलते सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया।

Back to Top