मप्र अमृत योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सम्मानित

राज्य

भोपाल, 30 सितंबर (आईएएनएस)| केंद्र सरकार की अमृत योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित 'इंडो-सेन-2016' कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को इंसेंटिव अवार्ड से सम्मानित किया। यहां जारी एक अधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शुक्रवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 'इंडो-सेन-2016' कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह को इंसेंटिव अवार्ड से सम्मानित किया, और सम्मान स्वरूप उन्हें 33 करोड़ 45 लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया गया।

बयान के अनुसार, केंद्र सरकार ने छोटे शहरों व नगरों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करने के लिए अमृत योजना को अमल में लाया है। इस योजना के तहत राज्य के एक लाख से अधिक की आबादी के 34 नगरों का चयन किया गया। इन शहरों के लिए बनाई गई समग्र योजना की स्वीकृति एवं निष्पादन में प्रदेश देश में पहले स्थान पर है।

बयान के अनुसार, भारत सरकार ने अपने सर्वेक्षण में अमृत योजना के क्रियान्वयन के संबंध में निर्धारित दिशानिर्देश के अनुसार हुए कार्यो का व्यापक सर्वे प्रदेश में किया था। अमृत योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश के 34 शहरों को मिलाकर कुल 237़ 35 अंक प्राप्त हुए हैं, जिसके आधार पर प्रदेश को इन्सेंटिव अवार्ड मिला है।

अमृत योजना इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, मुरैना, सतना, सागर, रतलाम, रीवा, कटनी, सिगरौली, छिन्दवाड़ा, बुरहानपुर, खण्डवा, भिण्ड, गुना, शिवपुरी, विदिशा, छतरपुर, मंदसौर, खरगोन, नीमच, पीथमपुर, दमोह, होशंगाबाद, सीहोर, बैतूल, सिवनी, दतिया, नागदा, डबरा और ओंकारेश्वर शहर में क्रियान्वित की जा रही है।

Back to Top