मप्र : टेकनपुर में बीएसएफ जवानों की तबीयत बिगड़ी, 1 की मौत, 3 गंभीर

राज्य

ग्वालियर, 7 अगस्त (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के टेकनपुर में स्थित सीमा सुरक्षा बल अकादमी में शनिवार को दौड़ लगाने के दौरान 12 जवानों की तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर गए। इनमें से चार की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें जयारोग्य चिकित्सालय भेजा गया, जहां एक अधिकारी हेमंत कुमार की देर रात मौत हो गई। तीन की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। जयारोग्य चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. मुकेश राठौर ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि शनिवार की शाम चार जवानों को गंभीर हालत में लाया गया था, जिनमें से हेमंत कुमार की मौत हो गई, वहीं तीन जवानों का इलाज जारी है। ये जवान डिहाइड्रेशन का शिकार हैं।

सूत्रों के अनुसार, टेकनपुर अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवान शनिवार को दौड़ लगा रहे थे, उनके साथ कुछ अधिकारी भी थे। इसी दौरान कई जवानों और अधिकारियों की तबीयत बिगड़ी, कुछ जवान बेहोश होकर भी गिर गए। इसकी वजह ज्यादा गर्मी और उमस माना जा रहा है।

दौड़ लगाने के समय 12 जवानों की तबीयत बिगड़ी थी, जिनमें से चार को उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया, इनमें से एक की मौत हो गई है, जबकि तीन का इलाज जारी है।

Back to Top