प्रधानमंत्री मोदी ने लता मंगेशकर को 87वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी
राष्ट्रीय Sep 28, 2016नई दिल्ली , 28 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को उनके 87वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। मोदी ने ट्वीट किया, "लता दीदी से बात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। मैं उनके लिए लंबी और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।"
देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर ने 23 सितम्बर को अपने शुभ चिंतकों व प्रशंसकों से अपील की थी कि वे देश की सीमाओं की रखवाली करने वाले बहादुर भारतीय सैनिकों के लिए दान करें।