जापान में मंगलवार को दस्तक देगा तूफान

अंतर्राष्ट्रीय

टोक्यो, 29 अगस्त (आईएएनएस)| जापान में मंगलवार को एक शक्तिशाली तूफान दस्तक देने वाला है, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने सोमवार को भारी बारिश, तेज हवाएं चलने एवं समुद्र में लहरें उठने की चेतावनी जारी की है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के मुताबिक, तूफान 'लायनरॉक' इस साल प्रशांत क्षेत्र का 10वां तूफान है, जो बहुत ही शक्तिशाली है। यह सोमवार को सुबह नौ बजे हचिजो द्वीप से लगभग 350 किलोमीटर दूर था।

जेएमए के मुताबिक, तूफान 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान हवा की गति 216 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, तूफान की गति तेज होती जाएगी और यह आगामी कुछ घंटों में जापान के होन्शू की ओर बढ़ेगा।

जेएमए के मुताबिक, मंगलवार सुबह 150 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने की उम्मीद है।

जापान में 21 अगस्त के बाद से दस्तक देने वाला 'लायनरॉक' तीसरा तूफान है। इससे पहले तूफान 'कोम्पासू' की वजह से एक शख्स की मौत हो गई थी।

तूफान 'मिन्डुले' में भी एक शख्स की मौत हो गई थी और 30 अन्य घायल हो गए थे। इसके बाद 400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई थीं।

Back to Top