पहली बार मोदी ने प्रधानमंत्री जैसा काम किया : राहुल

राष्ट्रीय

बुलंदशहर, 30 सितम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने ढाई साल में पहली बार एक प्रधानमंदी के कद के अनुरूप कार्रवाई का फैसला किया। राहुल ने यह तारीफ भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार आतंकियों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के मद्देनजर की। उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश और कांग्रेस, सरकार के साथ है।

उन्होंने कहा, "मैं पहली बार ढाई साल के समय में उनको धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री के कद के अनुरूप कार्रवाई की है। उन्हें मेरा पूरा समर्थन है। पूरा देश और कांग्रेस, प्रधानमंत्री के साथ है।"

Back to Top