कश्मीर में हिंसा बंद कर राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करे सरकार : येचुरी

राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)| मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को केंद्र सरकार से अशांत कश्मीर घाटी के लिए एक राजनीतिक समाधान निकालने का आग्रह किया। घाटी के हालात पर राज्यसभा में एक लंबी बहस में हिस्सा लेते हुए येचुरी ने कहा, "हमें कश्मीर में हिंसा तथा वर्तमान खून-खराबे को खत्म करना है। कश्मीर के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करें।"

उन्होंने कहा, "सरकार को एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और सभी मतों पर विचार करना चाहिए। आखिर कौन सी चीज इस सरकार को राजनीतिक प्रक्रिया (कश्मीर समस्या के समाधान के लिए) शुरू करने से रोक रही है?"

माकपा ने कश्मीरी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पैलेट गन के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की, जिसके कारण पिछले करीब एक महीने की अशांति के दौरान सैकड़ों लोग पूरी तरह या आंशिक रूप से अपनी आंखों की रोशनी खो चुके हैं।

कश्मीर में पैलेट गन से घायल एक पीड़ित की तस्वीर दिखाते हुए उन्होंने कहा, "हमें पैलेट गन का इस्तेमाल बंद करना चाहिए।"

येचुरी ने कहा, "कश्मीर के लोगों के साथ यह अविश्वास का माहौल क्यों है? यदि विश्वास में कमी है, तो आपको विश्वास का एक माहौल बनाना चाहिए।"

Back to Top