वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार को मिली तेजी (साप्ताहिक समीक्षा)
व्यापार Sep 24, 2016नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)| पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। इसका प्रमुख कारण अमेरिकी फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखना है। साथ ही फेड ने अभी ब्याज दरों को लेकर कम आक्रामक रवैया अपनाने के संकेत दिए हैं। फेड ने जुलाई की बैठक का बाद कहा था कि अर्थव्यवस्था पर खतरा कम हो गया है। फेड रिजर्व के इस फैसले से भारतीय बाजार में निवेशकों को राहत मिली है। क्योंकि अगर अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी होती है तो विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसा निकालकर अमेरिकी बाजारों में लगाने लगेंगे। इससे शेयर बाजार में तेज गिरावट होने की आशंका है।
शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स 69.19 अंकों या 0.24 फीसदी के तेजी के साथ 28,668.22 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 51.70 अंकों या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 8,831.55 पर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 281.46 अंकों या 2.16 फीसदी की तेजी के साथ 13,331.97 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 194.03 अंकों या 1.52 फीसदी की तेजी के साथ 12,958.90 पर बंद हुआ।
सोमवार को सेंसेक्स 35.47 अंकों या 0.12 फीसदी तेजी के साथ 28,634.50 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 28.55 अंकों या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 8,808.40 पर बंद हुआ। मंगलवार को शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई और सेंसेक्स 111.30 अंकों या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 28,523.20 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 32.50 अंकों या 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 8,775.90 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 15.78 अंकों या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 28,507.42 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1.25 अंकों या 0.01 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 8,777.15 पर बंद हुआ।
गुरुवार को सेंसेक्स में एक बार फिर तेजी आई और यह 265.71 अंकों या 0.93 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 28,773.13 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 90.30 अंकों या 1.03 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,867.45 पर बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 104.91 अंकों या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 28,668.22 पर बंद हुआ। निफ्टी 35.90 अंकों या 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 8,831.55 बंद हुआ।
इस सप्ताह सेंसेक्स के बढ़ोतरी वाले शेयरों में ओएनजीसी (3.66 फीसदी), रिलायंस (2.54 फीसदी), टाटा स्टील (3.58 फीसदी), एशियन पेंट्स (2.89 फीसदी), एचडीएफसी (3.16 फीसदी), लार्सन एंड टुब्रो (1.44 फीसदी), डॉ. रेड्डीज (0.95 फीसदी), मारुति सुजुकी (0.65 फीसदी) और पॉवर ग्रिड (0.14 फीसदी) प्रमुख रहे।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ल्यूपिन (3.21 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.36 फीसदी), एक्सिस (7.28 फीसदी) और इंफोसिस (1.64 फीसदी)।