अगले 2 मुकाबलों के लिए फ्रांस की टीम में वाराने शामिल

खेल

पेरिस, 26 अगस्त (आईएएनएस)| फ्रांस के मुख्य कोच दिदिएर देस्चैम्प्स ने अगले दो मुकाबलों के लिए राष्ट्रीय टीम में रियल मेड्रिड के डिफेंडर राफेल वाराने को शामिल किया है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, दिदिएर की टीम एक सितम्बर को इटली के साथ होने वाले दोस्ताना मुकाबले की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही फ्रांस को विश्व कप क्वालीफायर में छह सितम्बर को बेलारूस से भिड़ना है।

फ्रांस की 23 सदस्यीय सूची में वाराने का नाम शामिल है। वह चोटिल होने के कारण यूरो 2016 में टीम के साथ नहीं खेल पाए थे। नाबिल फेकिर को भी टीम में शामिल किया गया है। सेबेस्टियन कोरशिया को पहली बार फ्रांस की टीम में जगह मिली है।

लेकिन, पैट्रिस एवरा (35) को इस बार टीम में शामिल नहीं किया गया है और कोच इस बात को स्वीकार करने से नहीं हिचकिचाए कि उनकी उम्र के कारण यह फैसला लिया गया है।

Back to Top