शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 364 अंक ऊपर

व्यापार

मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 363.98 अंकों की तेजी के साथ 28,078.35 पर और निफ्टी 132.05 अंकों की मजबूती के साथ 8,683.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 96.18 अंकों की तेजी के साथ 27,810.55 पर खुला और 363.98 अंकों या 1.31 फीसदी तेजी के साथ 28,078.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,110.37 के ऊपरी और 27,795.74 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी देखी गई। हीरो मोटोकॉर्प (5.02 फीसदी), बजाज ऑटो (4.38 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.62 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.21 फीसदी) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (3.21 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सन फार्मा (0.79 फीसदी), पॉवर ग्रिड (0.67 फीसदी), विप्रो (0.65 फीसदी), भारती एयरटेल (0.56 फीसदी) और इंफोसिस (0.44 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 49.1 अंकों की तेजी के साथ 8,600.20 पर खुला और 132.05 अंकों या 1.54 फीसदी तेजी के साथ 8,683.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,689.40 के ऊपरी और 8,590.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 210.86 अंकों की तेजी के साथ 12,698.44 पर और स्मॉलकैप 178.81 अंकों की मजबूती के साथ 12,306.59 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। वाहन (3.14 फीसदी), तेल और गैस (2.74 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.69 फीसदी), धातु (2.56 फीसदी) और ऊर्जा (2.49 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के तीन सेक्टरों दूरसंचार (0.18 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.15 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.07 फीसदी) में गिरावट देखी गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,831 शेयरों में तेजी और 907 में गिरावट रही, जबकि 168 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Back to Top