कश्मीर में मुठभेड़, 2 आतंकवादी मारे गए
राज्य, राष्ट्रीय Jul 30, 2016श्रीनगर, 30 जुलाई (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की सेना के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इस दौरान सेना के दो जवान भी शहीद हो गए। रक्षा सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, "सेना के जवानों ने तड़के घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के एक गिरोह को चुनौती दी, जिसके बाद हथियारों से लैस आतंकवादियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू शुरू कर दी।"
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
घुसपैठ की कोशिश विफल कर दी गई, लेकिन सेना का अभियान जारी है।