मप्र में बारिश की संभावना

राज्य

भोपाल, 14 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में बुधवार सुबह आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्से में बारिश की संभावना जताई है। बीते 24 घंटों के दौरान जबलपुर, रीवा, शहडोल संभागों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ी हैं। खजुराहो और पचमढ़ी में भी बारिश दर्ज की गई।

राजधानी भोपाल का बुधवार को न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री, इंदौर का 23 डिग्री, ग्वालियर का 25.1 डिग्री और जबलपुर का 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इससे पहले मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री, इंदौर का 32.4 डिग्री, ग्वालियर का 35.2 डिग्री और जबलपुर का 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Back to Top