पशुपालन विभाग: फार्मेसिस्टों के पदों का पुनर्गठन, 15 दिनों में जारी होगी वरिष्टता सूची, पदोन्नति होगी

राज्य

लखनऊ: 23 सितम्बर/ राजकीय फार्मेसिस्ट महासंघ के बैनर पर 20- 21 सितम्बर की हड़ताल के परिणाम आने शुरू हो गए । माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ शिव प्रताप यादव जी के निर्देश पर प्रमुख सचिव पी के मोहंती ने बैठक की , जिसमे शासन के सभी अधिकारी उपस्थित रहे ।

महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि अभी तक फार्मेसिस्टों की वरिष्टता सूची नही बनी है, जिससे चीफ फार्मेसिस्ट के पद पर प्रोन्नति नही हो रही है ।
प्रमुख सचिव ने निदेशक डॉ वाष्णेय को आदेशित किया कि 15 दिन के अंदर वरिष्टता सूची जारी कर , चीफ के पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाये, वहीँ अस्पताल से बाहर जाकर सुश्रुसा के बदले मिलने वाली फीस को दिन में 3रुपया, रात्रि में 5 रुपया से बदलकर 100, 150 रूपये किये जाने का प्रस्ताव भी 15 दिनों के अंदर माँगा गया ।

प्रमुख सचिव ने फार्मेसिस्ट के पदों के पुनर्गठन का प्रस्ताव 7 दिनों के अंदर वित्त विभाग को भेज जायेगा ।

उन्होंने हड़ताल के दिनों का वेतन सामान्य रूप से दिए जाने के भी निर्देश दिए ।

बैठक में महामंत्री अशोक कुमार, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद् के महामंत्री अतुल मिश्र, सचिव डॉ पी के सिंह , फार्मेसिस्ट महासंघ के संयोजक विद्याधर पाठक, कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश, जिला अध्यक्ष शारिक खान , मंत्री विनोद पाण्डेय भी उपस्थित थे ।

Back to Top