बॉलीवुड सितारों व सांसदों के बीच 24 जुलाई को होगा फुटबाल मैच

खेल, मनोरंजन

नई दिल्ली, 4 जुलाई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं 'स्वच्छ भारत' और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयास के तहत 24 जुलाई को बॉलीवुड हस्तियों और संसद सदस्यों के बीच एक चैरिटी फुटबाल मैच खेला जाएगा। आधुनिक आर्ट गैलरी द्वारा आयोजित यह मैच यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा।

संसद सदस्यों की टीम का नेतृत्व शहरी विकास राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो करेंगे, जबकि बॉलीवुड हस्तियों की टीम में रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर, डीनो मोरिया तथा अन्य सितारे शामिल रहेंगे।

इस मैच के ब्रैंड एम्बेसडर योग गुरु बाबा रामदेव होंगे।

इस फुटबाल मैच के बारे में 'आधुनिक आर्ट गैलरी' के प्रबंधन निदेशक भास्कर प्रकाश ने कहा, "हम बॉलीवुड हस्तियों और संसद सदस्यों के बीच मैच का आयोजन कर काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। इस मैच को एक बड़े कारण के लिए 24 जुलाई को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा।"

Back to Top