कश्मीर में 11वें दिन भी कर्फ्यू

राज्य, राष्ट्रीय

श्रीनगर, 18 जुलाई (आईएएनएस)| कश्मीर घाटी में अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद के मद्देनजर सोमवार को लगातार 11वें दिन भी कर्फ्यू जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है। अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि रविवार पहला दिन था जब किसी भी तरह की हिंसक वारदात में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ। घाटी में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद से ही नौ जुलाई से हिंसा का माहौल है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "एक हिंसक भीड़ ने कल (रविवार) को बांदीपोरा जिले के सदरकोट क्षेत्र में राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला कर दिया। सैनिकों को आत्मरक्षा के लिए गोलियां चलानी पड़ी।"

उन्होंने कहा, "इस घटना में चार प्रदर्शनकारी घायल हो गए। कुछ स्थानों पर पत्थर फेंकने की घटनाओं को छोड़कर रविवार को घाटी में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति शांत रही।"

गौरतलब है कि सप्ताहभर में घाटी में हो रहे प्रदर्शनों में 40 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल ैहं।

प्रशासन ने आधिकारिक तौर से पुष्टि की है कि समाचार पत्रों के मालिकों से 19 जुलाई तक समाचार पत्रों का प्रकाशन नहीं करने को कहा गया है।

हालांकि, केबल टेलीविजन सेवाएं बहाल हो गई हैं।

घाटी में सभी मोबाइल फोन सेवाएं, इंटरनेट और अन्य सेवाएं ठप्प पड़ी हैं।

भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) के पोस्ट-पेड सेल फोन पर सीमित कॉल सेवा दी जारी है।

घाटी में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 24 जुलाई तक बंद हैं।

राज्य लोक सेवा आयोग (पीएससी) के सभी नौकरी साक्षात्कारों को भी स्थगित कर दिया गया है।

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग सप्ताह भर से बंद होने से घाटी में जरूरी सामानों की कमी हो गई है।

कश्मीर के बारामूला और जम्मू के बनिहाल के बीच रेल सेवाएं सोमवार को 11वें दिन भी स्थगित हैं।

Back to Top