'इंडिया माय वे' कराएगी 29 राज्यों की सैर

उत्तरप्रदेश, मनोरंजन
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। यात्रा पर आधारित टीवी श्रृंखला 'इंडिया माय वे' दर्शकों को 29 राज्यों की सैर कराएगी। घूमने की शौकीन अभिनेत्री पालोमा मोनप्पा और यात्रा लेखक मेराज शाह ने इस टीवी श्रृंखला के लिए 28,000 किलोमीटर की सड़क यात्रा की है। इस टीवी श्रृंखला के जरिए दर्शकों को दिल्ली की सड़कों, नासिक के अंगूर के बागों, रण की सफारी और लद्दाख की दुर्गम पहाड़ियों की सैर कराई जाएगी।

डिस्कवरी की प्रमुख श्रृंखला 'इंडिया माय वे' रविवार को प्रसारित होने के लिए तैयार है।

यह श्रृंखला 13 भागों की होगी, जिसमें दर्शकों का परिचय मशहूर हस्तियों, महिला पहलवानों, युवा वैज्ञानिकों, टैटू कलाकारों, कुछ अलग करने वाले उद्यमियों और कई अन्य लोगों से कराया जाएगा।

सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले दोनों यात्री फोटोग्राफरों, रसोइयों, हास्य कलाकारों, ध्वनि डिजाइनरों और कलाकारों से उनके पेशे के साथ जुड़ी चुनौती के बारे में बात करेंगे।

29 राज्यों की यात्रा प्रेरक कहानियों और दुनिया को देखने के संबंध में नए नजरिए को पेश करती है।

मोनप्पा ने अपने बयान में कहा, "इंडिया माय वे एक रोमांचक यात्रा है। यह श्रृंखला उन युवा भारतीयों के कार्यो को दर्शाती है।"

शाहिद ने कहा, "मैं सालों से यात्रा करता रहा हूं, हालांकि यह सड़क यात्रा अनोखा और नया अनुभव वाला है।"

« Older Article धर्मशाला एकदिवसीय : न्यूजीलैंड की शक्तियों से वाकिफ है भारत

Next Article » मोदी ने वाराणसी भगदड़ में हुईं मौतों पर शोक जताया

Back to Top