विक्टोरिया की त्वचा को स्वस्थ रखती है सामन
मनोरंजन, जीवनशैली, Life Style Oct 09, 2016लंदन, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। गायिका से डिजाइनर बनी विक्टोरिया बेकहम अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए सामन मछली का सेवन करती हैं।
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, विक्टोरिया (42) का कहना है कि उनकी त्वचा हमेशा से निखरी नहीं थी। उनके त्वचा विशेषज्ञ ने रंग साफ करने के लिए उन्हें रोज इस तैलीय मछली को खाने की सलाह दी, जिससे उनकी त्वचा में निखार आया।
विक्टोरिया ने 'एडिट' पत्रिका को बताया, "मेरी त्वचा वास्तव में समस्याग्रस्त थी और उसने (त्वचा विशेषज्ञ) मुझसे कहा कि आपको प्रतिदिन सामन खाना होगा। मैंने पूछा क्या सच में प्रतिदिन खाना होगा और उसने कहा कि हां इसे नाश्ता, लंच या डिनर के साथ आपको प्रतिदिन खाना होगा।"
उन्होंने फैशन के मामले में की गई गलतियों को भी साझा किया।
पूर्व स्पाइस गर्ल ने कहा, "मैंने फैशन के मामले में कई गलतियां की हैं, लेकिन मैं वास्तव में उन्हें गलतियों के तौर पर नहीं देखती हूं। मैं उन चीजों का जश्न मनाती हूं। मैं कभी-कभी इसे याद कर हंसती हूं, लेकिन उन्हें लेकर शर्मिदा नहीं हूं।"