राष्ट्रपति ने सेटेलाइट प्रक्षेपण के लिए इसरो को दी बधाई
उत्तरप्रदेश, राष्ट्रीय, Science & Technology Oct 06, 2016
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को भारत के संचार उपग्रह जीसैट-18 के सफल प्रक्षेपण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को बधाई दी। साथ ही उन्होंने आने वाले वर्षों में इसरो की सफलता की कामना भी की।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने इसरो के अध्यक्ष ए.एस. किरण कुमार को भेजे एक संदेश में कहा है, "भारत के अत्याधुनिक उपग्रह जीसैट-18 को एरियन 5 वीए-231 प्रक्षेपण यान के जरिए कोरू (फ्रेंच गुयाना) से सफल प्रक्षेपण पर आपको एवं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की पूरी टीम को मेरी हार्दिक बधाई।"
उन्होंने कहा है, "मैं समझता हूं कि जीसैट-18 में सी-बैंड, अपर एक्सटेंडेड सी-बैंड और केयू बैंड में 48 संचार ट्रांस्पोंडर लगे हुए हैं। यह इसरो के मौजूदा संचालित 14 दूरसंचार उपग्रहों के बेड़े को मजबूती प्रदान करते हुए देश को दूरसंचार सेवाएं मुहैया करेगा।"
मुखर्जी ने इस अभियान से जुड़े वैज्ञानिकों, अभियंताओं, तकनीशियनों और टीम के अन्य सभी लोगों को भी बधाई दी।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने इसरो के अध्यक्ष ए.एस. किरण कुमार को भेजे एक संदेश में कहा है, "भारत के अत्याधुनिक उपग्रह जीसैट-18 को एरियन 5 वीए-231 प्रक्षेपण यान के जरिए कोरू (फ्रेंच गुयाना) से सफल प्रक्षेपण पर आपको एवं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की पूरी टीम को मेरी हार्दिक बधाई।"
उन्होंने कहा है, "मैं समझता हूं कि जीसैट-18 में सी-बैंड, अपर एक्सटेंडेड सी-बैंड और केयू बैंड में 48 संचार ट्रांस्पोंडर लगे हुए हैं। यह इसरो के मौजूदा संचालित 14 दूरसंचार उपग्रहों के बेड़े को मजबूती प्रदान करते हुए देश को दूरसंचार सेवाएं मुहैया करेगा।"
मुखर्जी ने इस अभियान से जुड़े वैज्ञानिकों, अभियंताओं, तकनीशियनों और टीम के अन्य सभी लोगों को भी बधाई दी।