भारत, रूस ने अवसंरचना, कॉमोव हेलीकॉप्टर में निवेश को किया करार

व्यापार
बेनाउलिम, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत और रूस ने शनिवार को अवसंरचना क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए और 1 अरब फंड के निवेश में तेजी लाने का फैसला किया। साथ ही कई समझौते किए गए, जिनमें मेक इन इंडिया पहल के तहत हेलीकॉप्टर का निर्माण भी शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा, "राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंचरना निधि (एनआइआइएफ) और रूस प्रत्यक्ष निवेश निधि (आरडीआइएफ) के बीच एक अरब डॉलर की निवेश फंड की प्रारंभिक स्थापना से हमारी बुनियादी ढांचे की साझेदारी के लिए अग्रिम मदद मिलेगी।"

यह घोषणा यहां चल रहे 8वें ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन के दौरान की गई।

इस समझौते के तहत मेन इन इंडिया के उद्देश्यों के तहत कॉमोव 226टी हेलीकॉप्टर और फ्रिगेट का निर्माण किया जाएगा।

वहीं, इस सम्मेलन से इतर रूस की रोजनेफ्ट और यूरोपीय कमोडिटीज ट्रेडर ट्राफिगुरा और रूसी फंड यूनाइटेड कैपिटल की साझेदारी में निवेश संघ ने भारत के सबसे बड़े निजी तेल कंपनी एस्सार ऑयल की 98 फीसदी हिस्सेदारी 10.9 अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की। इसे अब तक का सबसे बड़ा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश माना जा रहा है।

दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में कुल 16 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

Back to Top