बिहार में ठंड की दस्तक

बिहार, राष्ट्रीय, पर्यावरण

पटना, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में राजधानी पटना तथा आसपास के क्षेत्रों में सोमवार आसमान पूरी तरह साफ है तथा सुबह से ही धूप निकली हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के दौरान तापमान में मामूली गिरावट के आसार जताए हैं।

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है, "दक्षिण-पूर्व की जगह अब हवा का रुख उत्तर-पश्चिम हो गया है। हिमालय की तरफ से आने वाली हवाओं के कारण ठंड का एहसास होगा, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।"

पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, पटना में सोमवार का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री तथा गया का 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पटना का सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।

पटना का रविवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 35.4 डिग्री तथा पूर्णिया का 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Back to Top