बर्लिन एयरलाइंस में सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 ले जाने पर रोक

अंतर्राष्ट्रीय, व्यापार
बर्लिन, 17 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। जर्मनी की विमानन कंपनी एयर बर्लिन ने अपने सभी उड़ानों में सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 ले जाने पर प्रतिबंधित लगा दिया है। इसके लिए वेबसाइट पर एक सुरक्षा नोट जारी किया गया है।

इसमें लिखा है कि बर्लिन समूह की सभी उड़ानों पर सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 ले जाना निषिद्ध है।

जर्मन मीडिया ने एयर बर्लिन के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि शनिवार से नोट 7 मोबाइल फोन विमान में ले जाने पर रोक लगा दी गई है।

सुरक्षा नोट के अनुसार, "एयर बर्लिन के लिए सुरक्षा हमेशा शीर्ष प्राथमिकता रही है।"

एयरलाइंस ने पहले से ही अपनी उड़ानों पर उपकरणों का प्रयोग निषिद्ध कर रखा है।

इस बीच, एक अन्य जर्मन एयरलाइन्स लुफ्थांसा पहले ही अमेरिका से संबंधित अपनी सभी उड़ानों में गैलेक्सी नोट 7 ले जाने को प्रतिबंधित कर चुका है।

लुफ्थांसा के प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिबंध जल्द ही अन्य सभी लुफ्थांसा उड़ानों पर भी लागू हो जाएगा।

Back to Top