इराक में आत्मघाती हमला, 32 मरे

अंतर्राष्ट्रीय

बगदाद, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। इराक की राजधानी बगदाद में शनिवार को शिया समुदाय के एक समागम को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है, जबकि 60 लोग घायल हुए हैं।

एक अधिकारी ने कहा, "ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, शिया बहुल पड़ोसी अल-शाब में आशुरा में हिस्सा लेने के लिए बाजार में एक शामियाना खड़ा किया गया था, जिसमें एक फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इस घटना में 32 लोग मारे गए, जबकि लगभग 60 लोग घायल हुए हैं।"

अधिकारी ने कहा कि शिया बहुल पड़ोसी अल-शाब के भीड़भाड़ वाले बाजार शलाल में आशुरा में हिस्सा लेने के लिए एक शामियाना खड़ा किया गया था। आत्मघाती हमलावर ने इसी शामियाने में खुद को उड़ा लिया।

इससे पहले मृतकों की संख्या 18 जबकि घायलों की संख्या 53 बताई गई थी।

शिया अशुरा, पैगम्बर मोहम्मद के पोते इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है।

Back to Top