Kharinews

टाइगर श्रॉफ ने 'बागी 2' के लिए 5 किलो वजन बढ़ाया

 Breaking News
  • मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत से होंगी श्रद्धा शशिधर
  • स्पेन के प्रधानमंत्री ने कैटलन अलगाववादियों की दी समय-सीमा
  • सपा के पास खोने को कुछ नहीं, अब तो सिर्फ पाना ही पाना है : अखिलेश
  • कच्चे तेल की कीमत 55.07 डॉलर प्रति बैरल
  
Oct
07 2017

मुंबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। 'बागी' फ्रेंचाइजी के सीक्वल की तैयारी कर रहे अभिनेता टाइगर श्रॉफ का कहना है कि उन्होंने अपनी भूमिका के लिए 5 किलो वजन बढ़ाया है।

टाइगर ने शुक्रवार को स्केचर्स प्रफरेमेंस गोरन 5 शू रेंज के लॉन्च के अवसर पर कहा, "यह फिल्म मेरे लिए चुनौतीपूर्ण है। मैं इसके लिए अब तक 5 किलो वजन बढ़ा चुका हूं। 'बागी' का पहला भाग हिट होने के बाद लोगों को इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं। हमने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है।"

टाइगर ने कहा कि फिल्म का दूसरा शेड्यूल शनिवार से शुरू हो रहा है।

'हीरोपंति' के अभिनेता ने कहा, "हमने कुछ दिनों पहले फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया और अब हम अपना दूसरा शेड्यूल शुरू करेंगे।"

जूतों के संग्रह के बारे में टाइगर ने कहा, "अगर कोई एथलिट है या आपको दौड़ना पसंद है तो ये जूते इसके लिए सबसे अच्छे हैं।"

Comments

 

फुटबाल अवसंरचना में भारत हमसे काफी आगे : घाना यू-17 टीम कोच

Read Full Article

Life Style

 

अमेजन इंडिया फैशन वीक में वलाया के लिए रैंपवॉक

Read Full Article

खरी बात

 

ले मशालें चल पड़े है लोग मेरे गाँव के

Read Full Article
 

... ये सब मीडिया की फ्राडगीरी का हिस्सा है जो महज टीआरपी के लिए चल रहा है

Read Full Article
 

फुंके ट्रांसफार्मर्स के बीच "वायर" के करंट से पावर हाउस को लगा झटका

Read Full Article
 

विषमता का बोझा और कब तक ढोएगी रेल

Read Full Article
 

राजनीतिक हिंसा में देश में पहले नंबर पर यूपी है तो केरल टाप 10 में भी नहीं आता

Read Full Article
 

... किसान सड़क पर उतरेंगे ही, लाठी, डंडा, गोली, जेल की परवाह किए बगैर

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive