फवाद खान और वाणी कपूर की रोमांटिक ड्रामा ‘अबीर गुलाल’ का इंडिया रिलीज फिर अटका। 26 सितंबर की रिलीज तारीख का दावा PIB ने फेक बताया। फिल्म 12 सितंबर को विश्वभर में रिलीज हुई, पर भारत शामिल नहीं था। मई 2025 की मूल रिलीज योजना पहलगाम हमले के बाद टल गई। पाकिस्तानी कलाकारों पर जारी विवाद और उद्योग संगठनों के रुख से हालात और पेचीदा बने हुए हैं।