Print this page

विपक्षी टीमों की अंक तालिका में गिरावट से खुश हैं गाल

मैनचेस्टर, 5 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड के फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच लुइस वान गाल का कहना है कि वह इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में उनकी टीम के चार विरोधियों के अंकतालिका में नीचे जाने से काफी खुश हैं।

बुधवार को मैनचेस्टर ने वाटफोर्ड को 1-0 से हराया था। इसके अलावा लीवरपूल ने चौथे स्थान की टीम मैनचेस्टर सिटी को 3-0 से मात दी थी। तीसरे और दूसरे स्थान पर चल रही आर्सेनल और टॉटनेहम हॉट्सपर भी अपने-अपने मुकाबले हार गई थीं।

गोल डॉट कॉम ने गाल के हवाले से लिखा है, "यह बुहत अच्छा है। यही ईपीएल की खूबी है। हम सुंदरलैंड में मैच हार गए थे जिसके बाद हमारी काफी आलोचना भी हो रही थी लेकिन टीमों के बीच में ज्यादा अंतर नहीं है। हर कोई हारता है।"

मैच पर बोलते हुए गाल ने कहा, "हम बस कुछ ही दूर थे। ऐसा नहीं था कि उन्होंने मौके बनाए। हमने काफी मौके छोड़े।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items

Print this page

विपक्षी टीमों की अंक तालिका में गिरावट से खुश हैं गाल

मैनचेस्टर, 5 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड के फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच लुइस वान गाल का कहना है कि वह इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में उनकी टीम के चार विरोधियों के अंकतालिका में नीचे जाने से काफी खुश हैं।

बुधवार को मैनचेस्टर ने वाटफोर्ड को 1-0 से हराया था। इसके अलावा लीवरपूल ने चौथे स्थान की टीम मैनचेस्टर सिटी को 3-0 से मात दी थी। तीसरे और दूसरे स्थान पर चल रही आर्सेनल और टॉटनेहम हॉट्सपर भी अपने-अपने मुकाबले हार गई थीं।

गोल डॉट कॉम ने गाल के हवाले से लिखा है, "यह बुहत अच्छा है। यही ईपीएल की खूबी है। हम सुंदरलैंड में मैच हार गए थे जिसके बाद हमारी काफी आलोचना भी हो रही थी लेकिन टीमों के बीच में ज्यादा अंतर नहीं है। हर कोई हारता है।"

मैच पर बोलते हुए गाल ने कहा, "हम बस कुछ ही दूर थे। ऐसा नहीं था कि उन्होंने मौके बनाए। हमने काफी मौके छोड़े।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Related items