Kharinews

दिल्ली में सुबह कड़कड़ाती ठंड, वायु गुणवत्ता 'गंभीर'

 Breaking News
  • सेना मुख्यालय का पुनर्गठन, 206 अधकारियों को फील्ड भेजा
  • चिदंबरम ने कहा उन्हें साजिशकर्ता कहना निराधार
  • कश्मीर से 370 हटने के बाद, कल के जिगरी दोस्त आज मुलाकात को मोहताज! (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)
  • राज को ईडी नोटिस से दुखी मनसे कार्यकर्ता ने किया आत्मदाह
Jan
02 2019


नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सबह कड़कड़ाती ठंड रही। यहां का तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत तापमान से एक डिग्री नीचे है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण अब भी बेहद 'गंभीर' स्तर पर है।

अधिकारियों ने बताया, "दिल्ली के कुछ इलाकों में सुबह घना कोहरा रहा, दिन में आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा, जिसके बाद धुंध छाने के आसार हैं।"

अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 86 फीसदी रहा।

वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान प्रणाली के मुताबिक, प्रदूषण का स्तर 'बेहद खराब' से 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गया है। प्रमुख प्रदूषक कणिका तत्व (पीएम) 2.5 और पीएम 10 के साथ सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 432 रहा।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मंगलवार को अधिकतम तापमान औसत से तीन डिग्री ऊपर 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि न्यूनतम तापमान औसत से तीन डिग्री कम 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Related Articles

Comments

 

पाकिस्तान ने राजौरी में फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive