नॉटिंघम, 19 जून (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार को कहा कि वह आईसीसी विश्व कप-2019 के आने वाले मैचों में जरूरत पड़ने पर दो स्पिनर भी उतार सकते हैं।
आस्ट्रेलिया को गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर बांग्लादेश का सामना करना है।
आस्ट्रेलिया ने अभी तक चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर कदम रखा है। स्पिनर में एडम जाम्पा उसके मुख्य हथियार हैं, लेकिन बीते कुछ मैचों में आस्ट्रेलिया ने जाम्पा को बाहर रखा और ग्लैन मैक्सवेल तथा कप्तान एरॉन फिंच ने स्पिन गेंदबाजी की थी। जाम्पा के अलावा मौजूदा विजेता के पास नाथन लॉयन भी हैं।
लैंगर ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह (चार तेज गेंदबाजों का आक्रमण) बदल भी सकता है, उदाहरण के तौर पर ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर। अगर विकेट सूखी रहे तो हम दो स्पिनरों के साथ भी जा सकते हैं। इस तरह के विकल्प होना अच्छी बात है।"
आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर हैं। ताहिर शीर्ष-10 में इकलौते स्पिनर हैं।
लैंगर ने कहा, "अभी तक इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है। यह अभी तक का ट्रेंड है और इसने काम भी अच्छा किया है, लेकिन अगर बीते कुछ वर्ष देखे जाएं तो स्पिनरों ने काफी सफलता हासिल की है।"
जरूरत पड़ी तो दो स्पिनरों के साथ खेल सकते हैं : लैंगर
Breaking News
Related Articles
Comments
Hi, Disqus is off
- आईएसएल-6 : ओडिशा ने रोमांचक मैच में हैदराबाद को 3-2 से हराया
- नवंबर में 2 फीसदी बढ़ा वाहनों का रजिस्ट्रेशन
- न्यायालय में खारिज हो जाएगा सीएबी : चिदंबरम
- मानवाधिकारों के बहाने चीन के आंतरिक मामलों में निराधार आरोप : चीन
- मर्सिडीज बेंज की कीमतों में अगले साल होगी 3 फीसदी तक वृद्धि
- मकाओ के प्रथम लाइट रेल का परिचालन शुरू
- लाहौर रेल ट्रांजिट की ऑरेंज लाइन परियोजना पूरी
- पाकिस्तान में और 1.8 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे चले जाएंगे
- छिंगहाई प्रांत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के एमओयू पर हस्ताक्षर
- दिल्ली में पिछले सप्ताह से 23 फीसदी घटा प्याज का दाम (लीड-1)
- बैडमिंटन : वर्ल्ड टूर के पहले ही दौर में हारीं सिंधु
- स्वामी ने नागरिकता से संबंधित पुराने बयानों को लेकर कांग्रेस को घेरा
- मुंबई टी-20 : भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 241 रनों का लक्ष्य
- जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बागवानी के लिए मार्च 2022 तक जारी रहेगी पीएमडीपी
- मुंबई टी-20 : रोहित, राहुल, कोहली ने इंडीज के गेंदबाजों को धोया (लीड-1)
- भारतीयों के फेसबुक डेटा चोरी पर क्या कैंब्रिज एनालिटिका ने सरकार से बोला झूठ?
- राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित
- बफर स्टॉक से दाल मंगाने के लिए पासवान ने मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र
- राउत ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री, अमित शाह की आलोचना की
- ट्विटर पर तेज प्रताप की नई फोटो लोगों का मन बहला रही
- उप्र : मंदिर में शादी रचा प्रेमी जोड़ा कोतवाली पहुंचा, सुरक्षा की मांग
- अयोध्या फैसले पर पुनर्विचार याचिकाओं की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के चैंबर में होगी
- सस्ते मोबाइल के लिए जीएसटी दरों में कमी चाहते फोन निर्माता
- मप्र में उद्योगों को रियायती दर पर जमीन सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी
🔀MPGov News